SARASWATI VIDYA MANDIR

Govardhan Mard, Chhata, Mathura

परिचय


नगर के शोरगुल से दूर प्राकृतिक एवं सुरम्य वातावरण में संचालित सरस्वती विद्या मंदिर, गोवर्धन मार्ग, छाता में स्थित है| जिसका शुभारम्भ 1 जुलाई 1997 को किया गया |  नगर व क्षेत्र के उदारमना दानी नागरिकों के सहयोग से नवनिर्मित विद्यालय का उद्धघाटन 12 जुलाई 2003 को प्रख्यात राम कथा मर्मज्ञ संत परमपूज्य श्री विजय कौशल जी महाराज के करकमलों द्वारा हुआ | वर्तमान में कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थी यहाँ शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं | शैक्षिक वातावरण से परिपूर्ण वैज्ञानिक उपकरणों से सुसज्जित भौतिक , रसायन , गणित , जीव विज्ञान , सामाजिक विज्ञानं एवं कम्प्यूटर विज्ञानं की प्रयोगशालाएं , दृश्य -श्रृव्य प्रयोगशाला, पुस्तकालय-वाचनालय, राष्ट्रीय मानक के अनुसार क्रीड़ा स्थल तथा अध्ययन कक्ष, ये सब मिलकर विद्यालय को एक संस्कार-स्थली का रूप प्रदान कर रहे हैं| 

Affiliation Status

Saraswati Vidya Mandir is affiliated to the Central Board of Secondary Education, New Delhi. 

More About